




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। श्रीगंगानगर में भाजपा नेता और व्यापारी अशोक चांडक और उनके बेटे से गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 30 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। गैंगस्टर ने फिरौती नहीं देने पर भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी दी है। गैंगस्टर ने वॉट्सऐप कॉल कर कहा कि आपको ऐसा झटका देंगे कि याद रखोगे। आपके साथ जो गार्ड हैं, वो भी नहीं बचा सकेंगे। आपकी सारी कमाई किसी काम नहीं आएगी, कोई खाने वाला नहीं बचेगा। पंजाब के ठेके कोई और चलाएगा। अशोक चांडक ने धमकी के बाद शनिवार को कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी और सुरक्षा की मांग की। एसपी गौरव यादव के अनुसार शिकायतकर्ता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।