

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बिना तलाक दिए महिला द्वारा दूसरी शादी करने व जेवरात व नकदी चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कांता खतुरिया कॉलोनी निवासी कार्तिक ने अपनी पत्नी सहित दस नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 11 दिसंबर 2020 को लक्ष्मणगढ़ के गांव घस्सू निवासी सरोज पुत्री बलवीर के साथ शादी हुई थी।
उसके जीवित रहते तथा बिना तलाक हुए पत्नी सरोज ने मनीष उर्फ महेश से 17 अप्रैल 2024 को विवाह कर लिया। परिवादी का आरोप है कि पत्नी सरोज के परिजनों व मनीष उर्फ महेश के परिजनों ने आपस में मिलीभगत करके आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए यह विवाह करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसकी पत्नी सरोज उसके घर से जाते समय उसकी बहन मोना के आलमारी में रखी सोने की रखड़ी, सोने के कानों के टोप्स, सोने की मेल व एक लाख रुपए चोरी करके अपने साथ ले गई। जिसकी जानकारी उसे व उसके परिवार वालों को बाद में आलमारी संभालने पर हुई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर सरोज पुत्री बलवीर, मनीष उर्फ महेश पुत्र प्रभुदयाल, प्रभुदयाल पुत्र मंगलाराम, केसर पत्नी प्रभुदयाल, सुमन पुत्री प्रभुदयाल, बलवीर पुत्र पोकरराम, आशी पत्नी बलवीर, मघाराम पुत्र लिखमाराम, संतरा पत्नी मघाराम, रवींद्र सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।