




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। कैफे में अवैध रूप से हुक्का परोसना व अवैध रूप से तंबाकू युक्त पदार्थों को रखने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोटगेट पुलिस ने 12 जून को कार्रवाई करते हुए कैफे संचालक के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई रानी बाजार अंडर ब्रीज स्थित 100 KEEN कैफे पर की। पुलिस के अनुसार कैफे की आड़ में हुक्का परोसा जा रहा था, साथ ही तंबाकू युक्त पदार्थों भी रखे जा रहे थे। जिसको पुलिस ने जब्त किया। पुलिस के अनुसार कैफे में अवैध, बिना लाइसेंस के हुक्का बार संचालित किया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने धारा 4ए/21ए कोटपा एक्ट के तहत संचालक को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से तीन हुक्का बोतल मय तीन पाईप, सात फ्लेवर/तंबाकू डिब्बा/पैकेट, 14 कोयला टुकड़ा, एक लोहे का छोटा चिमटा पुलिस ने जब्त किया। साथ ही कैफे संचालक उदयरामसर नयी गुजर कॉलोनी वार्ड नंबर 18 निवासी सोकीन पुत्र यासीन को गिरफ्तार किया, हालांकि पुलिस ने जमानती मुचलके पर जमानत दे दी। पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।