September 7, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। देशनोक कस्बे के वार्ड नं 12 में स्थित तेमड़ाराय मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है।चोरी की घटना का सीसीटीवी वीडियो दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक दिखाई दे रहे है।बुधवार को वार्ड वासी लक्ष्मण दान सहित कई वार्डवासियों ने देशनोक थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया हैं।दर्ज प्रकरण के अनुसार धीरज दान पुत्र शंभुदान,नरपत दान पुत्र माधोदान व नतेश पुत्र शीशपाल बिश्नोई के खिलाफ मंदिर से चांदी का छत्र चोरी का आरोप है।रिपोर्ट में इससे पूर्व भी दो बार चोरी की घटना होने का हवाला दिया गया है जिसमे चांदी का छत्र व मूर्ति चोरी की बात कही गई हैं।पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की अपराध की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई चरणजीत सिंह को सौंपी गई है।