July 10, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में ईबसों के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। ऐसे में 2026 की शुरूआत में बीकानेर की सड़कों पर 75 ई-बसें अलग-अलग रूट पर दौड़ेंगी। चालू वर्ष की शुरूआत में पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत बीकानेर शहर को भी 75 ई बसें देने का वादा किया था। केन्द्र सरकार ने राजस्थान के शहरों के लिए टेंडर कर दिया और नगर निगम ने चार्टेड स्पीड नाम की फर्म के साथ एग्रीमेंट भी कर लिया। केन्द्र सरकार ने 10 हजार इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 1310 करोड़ रुपए पहले ही आवंटित कर चुकी थी।