




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। फसलों पर किए जाने वाले जहरीले स्प्रे की चपेट में आ जाने से दो विवाहिता की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। दोनो घटनाएं अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में शेरूणा पुलिस थाने में लिखमीसर उतरादा के रहने वाले कालुराम ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि 26 मई को उसकी पत्नी हीरा खेत में कृषि कार्य कर रही थी। इसी दौरान स्प्रे उसके चढ़ गया। जिसके चलते वह बेहोश हो गयी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं नोखा पुलिस थाने में सेवड़ी श्रीबालाजी के रहने वाले मदनलाल ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि 24 मई की सुबह उसकी पत्नी खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान कीटनाशक का स्प्रे उसे चढ़ गया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गयी और पीबीएम ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान 27 मई को उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने दोनो की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।