July 7, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गये कि अब दिनदहाड़े ही दहशत पैदा करते रहते है। सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हो रहा है जिसमें शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना एक कैपर गाड़ी को दूसरी गाडिय़ो ने टक्कर मारी जिसमे एक घायल होने की सूचना सामने आ रही है। वीडियों में साफ दिख रहा है कि कुछ युवक गाड़ी से उतरे और एक युवक को लाठी डंडों से बुरी तरह से पीटना शुरु कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर व्यास कॉलोनी थाना के एएसआई अपनी टीम के साथ पहुँच चुके है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विकास नामक युवक घायल हुआ है जिसें पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।