




अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। बालोतरा में एक युवक ने रेल की पटरी पर सोकर रील बनाई और फिर उसको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया पर शेयर होते ही पुलिस हरकत में आ गई।
इतने सेकेंड का है वीडियो
सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो 18 सेकेंड का है। इसमें युवक मोबाइल लेकर रेल की दोनों पटरियों के बीच में उल्टा सो रहा है। ट्रेन आती देख मुंह को नीचे छुपा लेता है और ट्रेन के नीचे चलते हुए का वीडियो शूट करता है। ट्रेन जाने के बाद हंसते हुए खड़ा होता है।
लिस लगातार कर रही कार्रवाई
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर गहन साइबर पेट्रोलिंग कर सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने और किसी प्रकार की फेक, भ्रामक पोस्ट, गलत टिप्पणी और गैन कानूनी पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई जारी है। स्पेशल अभियान के नोडल प्रभारी एएसपी गोपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में की जा रही है।
एसपी ने क्या बताया
बालोतरा एसपी अमित जैन ने बताया, 20 जून को एक युवक की ओर से रेलवे पटरी पर सोकर अपने जीवन को खतरे में डालकर अपने ऊपर से ट्रेन गुजरने की रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। रेलवे ट्रैक पर इस तरह की रील का खतरनाक तरीके से बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में गंभीरता से लिया गया।