

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार को सज्जनगढ़ क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रथम) शांतिलाल चावला और वनपाल लाडजी गरासिया को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
15 प्रतिशत कमीशन के रूप में 80 हजार की मांग की थी
एसीबी को शिकायत मिली थी कि परिवादी की फर्म ने वन रेंज में नर्सरी सुधार व अन्य मरम्मत कार्यों के बिल पेश किए थे, जिन्हें पास करने के लिए 15 प्रतिशत कमीशन के रूप में 80 हजार रुपए की मांग की जा रही है। सत्यापन के दौरान वनपाल लाडजी गरासिया ने अग्रिम 20 हजार रुपए क्षेत्रीय वन अधिकारी के लिए लेने पर सहमति जताई।
एसीबी उदयपुर रेंज के डीआईजी प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन और एएसपी ऋषिकेश मीना के नेतृत्व में बांसवाड़ा टीम ने शनिवार को ट्रैप कार्रवाई की। इस दौरान लाडजी गरासिया को परिवादी से 20 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा।