September 7, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाकर करीब 20 लाख रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर लिए। यह वारदात शुक्रवार आधी रात वार्ड 32 स्थित शीशपाल जाट के मकान में हुई, जिसका घटनाक्रम पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

Bikaner: Family kept sleeping in the verandah, lakhs stolen from inside the house, thieves caught in CCTV

जानकारी के अनुसार, चोर रात में दीवार फांदकर घर में घुसे और कमरे का ताला तोड़कर बक्सों से 15-20 हजार रुपये नकद व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान में 10 तोला सोने की मोहर, 2 तोला का सोने का कड़ा, 4 सोने की अंगूठियां 900 ग्राम चांदी की चार जोड़ी पाजेब, डेढ़ तोला के सोने के झुमके, सोने की बाली, लूंग और बच्चों के छोटे-छोटे गहने शामिल हैं। चोर घर से हिसाब-किताब की डायरी भी ले गए।

घटना के समय घर के सदस्य बरामदे में सो रहे थे। शनिवार सुबह दरवाजा खुला देखकर चोरी का पता चला। सूचना पर थानाधिकारी गणेश कुमार मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वॉड व फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।

सीसीटीवी फुटेज में रात 2:27 बजे दो चोर घर के पीछे की दीवार के पास खड़े नजर आए। एक चोर दीवार फांदकर घर में घुसा और करीब 35 मिनट बाद सफेद कपड़े की पोटली बाहर खड़े साथी को थमा दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।