

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। जिले के सदर थाना इलाके के झाड़ीसरा गांव में लिव-इन में रहने वाली युवती का शव पानी से भरे टांके में तैरता हुआ मिला। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की मांग पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया और उसके बाद शव युवती के प्रेमी को सौंप दिया गया। वहीं मृतका के पिता ने प्रेमी और उसके पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर परिजनों को सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सुबह करीब 8 बजे सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि झाड़ीसरा गांव निवासी पृथ्वीराज पुत्र नानकराम की लिव-इन पार्टनर गुड्डी ने घर के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के परिजनों को सूचना दी। करीब 4 घंटे बाद परिजन पहुंचे। टांका करीब 20 फीट गहरा और पानी से भरा हुआ था। परिजनों की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवाकर पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया।
मृतका के पिता दुलाराम ने प्रेमी पृथ्वीराज और उसके पिता नानकराम पर हत्या का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। परिजनों ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव प्रेमी पृथ्वीराज को सौंप दिया।
सूत्रों के अनुसार मृतका गुड्डी की शादी वर्ष 2019 में भेड़ गांव में हुई थी। उसका एक 3 वर्षीय बेटा भी है। पिछले तीन महीने से वह पति से अलग होकर झाड़ीसरा निवासी पृथ्वीराज के साथ लिव-इन में रह रही थी। बताया जा रहा है कि गुड्डी लंबे समय से मानसिक रोग से पीड़ित थी और उसका इलाज बीकानेर के राजकीय पीबीएम अस्पताल में चल रहा था।