July 7, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क।  सोने की कीमतों में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों में कीमतें भारी गिरावट के साथ ट्रेड कर रही हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह सोने का वायदा भाव 1.22 फीसदी या 1215 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 98,173 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

ग्लोबल मार्केट में भी टूटा सोना

वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का भाव आज सुबह 0.88 फीसदी या 29.90 डॉलर की गिरावट के साथ 3365.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, गोल्ड स्पॉट इस समय 0.55 फीसदी या 18.27 डॉलर की गिरावट के साथ 3350.21 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

अचानक क्यों टूट गए सोने के भाव?

सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखने को मिल रही थी। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान-इजराइल के बीच सीजफायर की घोषणा कर दी गई है। इससे सेफ हेवन एसेट के रूप में आ रही सोने की डिमांड को झटका लगा है। इसका सीधा असर आज सोने की कीमतों में देखने को मिल रहा है। ट्रंप ने कहा है कि ईरान और इजराइल दोनों सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं। इस खबर के बाद वैश्विक बाजारों में सोना गिरकर 2 हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर आ गया है।

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स?

ईरान-इजराइल के बीच सीजफायर से सोने की सेफ हेवन एसेट के रूप में डिमांड घट गई है। अब निवेशकों की नजर फेडरल रिजर्व पर है। अमेरिका में महंगाई उम्मीद से कम रहने के चलते फेड आगामी बैठक में रेट कट कर सकता है। ऐसा हुआ, तो सोना निवेशकों के लिए और आकर्षक बन सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, एमसीएक्स गोल्ड के लिए 97,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास एक सपोर्ट है। वहीं, 98,600 रुपये के स्तर पर प्रतिरोध देखने को मिला है।

चांदी के क्या हैं भाव?

सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी आज गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी का वायदा भाव आज 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 1,06,502 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह न्यूनतम 1,05,905 रुपये प्रति किलोग्राम तक गया।