July 12, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। सुप्रीम कोर्ट ने ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. यह फिल्म कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है, और इस पर रोक लगाने की अपील मामले के आरोपी मोहम्मद जावेद ने की थी. उसकी दलील थी कि फिल्म का प्रदर्शन चल रहे केस की सुनवाई को प्रभावित कर सकता है. आपको बता दें कि बुधवार को जस्टिस सुधांशु धुलिया और जस्टिस जॉयमाला बागची की पीठ ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि फिल्म को रिलीज होने दिया जाए, अगर याचिकाकर्ता को आपत्ति है तो वह हाईकोर्ट का रुख कर सकता है.

11 जुलाई को होगी फिल्म की रिलीज
‘उदयपुर फाइल्स’ का निर्देशन भरत एस श्रीनाते ने किया है और फिल्म को अमित जानी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अभिनेता विजय राज ने कन्हैयालाल की भूमिका निभाई है, जबकि रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी अहम किरदारों में नजर आएंगे. यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ट्रेलर पर दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका
इतना ही नहीं इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की गई है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी का कहना है कि ट्रेलर में कुछ ऐसे दृश्य और संवाद हैं जो समाज में नफरत को बढ़ावा दे सकते हैं और 2022 जैसी साम्प्रदायिक स्थिति फिर पैदा कर सकते हैं.

कन्हैयालाल के बेटे ने फिल्म का किया समर्थन
वहीं मृतक कन्हैयालाल के बेटे यश तेली ने फिल्म का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म किसी धर्म के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवादी सोच के खिलाफ है. उनका कहना है कि फिल्म में वही घटनाएं दिखाई गई हैं जो उनके पिता के साथ घटी थीं, और यह आतंक की मानसिकता को सामने लाती है. आपको बता दें कि यश ने अब तक अपने पिता की अस्थियां विसर्जित नहीं की हैं. वह नंगे पांव रहते हैं और बाल भी नहीं कटवाते हैं. उनका कहना है कि जब तक उनके पिता के हत्यारों को सजा-ए-मौत नहीं मिल जाती, वह अपने इन तीन संकल्पों को नहीं तोड़ेंगे.

हत्या और जांच की पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि 28 जून 2022 को उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी. एनआईए ने इस मामले में पाकिस्तान के कराची शहर से जुड़े दो फरार आरोपियों समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. इनमें गौस मोहम्मद, रियाज अत्तारी और मोहम्मद जावेद जैसे नाम शामिल हैं. अब तक इनमें से दो आरोपियों को जमानत मिल चुकी है.