September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर।  जीएसएस/फीडर रख-रखाव और पेड़ों की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शुक्रवार 29 अगस्त को प्रात: 07:00 बजे से 10:00 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमें नायकों का मौहल्ला, चंवरियों का मौहल्ला, चूना भट्टा के पास, रामदेव मंदिर कादरी फ्लोर मिल के पास, सफिल के पास, झूलेवाला, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान के पास, न्यू अब्बासी मेडिकल, गुलन पान कॉर्नर, होटल राजा, होटल सिमरन का क्षेत्र शामिल है।वहीं, प्रात: 07:00 बजे से 09:30 बजे तक मॉडर्न मार्केट, डीआरएम ऑफिस, रेलवे पावर हाउस, सोहन कोठी, अमूल आइसक्रीम, हनीवेल आइसक्रीम, अंबेडकर सर्कल के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।