

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। एकराय होकर युवक के साथ मारपीट कर वाहन में तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में निजाम ने मदन,गुडडू,राकेश,राहुल,हसन खां,सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना लूणकरणसर में 5 अगस्त की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उासका रास्ता रोका और वाहन में तोडफ़ोड़ की। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ लाठी,डंडो,पत्थरों से उसका रास्ता रोककर मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।