

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। जिले के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक रात में दो स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की वारदात 20 जुलाई की रात में हुई। इस संबंध में नख्तसिंहपुरा चारणवाला निवासी भंवरसिंह पुत्र बाबूसिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि 20 जुलाई की रात को चोरों ने नखत बन्ना मंदिर चारणवाला में चोरी की है। जिसमें चांदी के छत्र व रुपए चोरी कर ले गए।
वहीं, बिजेरी निवासी जीवनदान पुत्र देवीदान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि अज्ञात चोरों ने 20 जुलाई की रात को बिजेरी गांव की दुकान से अन्नाज के कट्टे चोरी कर लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।