

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर शहर की इंद्रा कॉलोनी स्थित मंदिर के बाद अब कोलायत थाना क्षेत्र के गडियाला स्थित श्री करणी माता मंदिर में चोरी की वारदात होना सामने आया है। चोरी की वारदात 10 जुलाई की रात दस बजे से 11 जुलाई सुबह छह बजे के बीच हुई। जब सुबह मंदिर पुजारी पूजा-अर्चना के पहुंचा तो पता चला कि चोरी हो गई।
इस संबंध में बजरंगदास ने कोलायत पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि गडियाला में श्री करणी माता का मंदिर है। 10 जुलाई की रात को अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर से चांदी के 18 छत्र, एक करणी माताजी की मूर्ति, मंदिन की दान पेटी जिसमें करीब 18 से 20 हजार रुपए थे, चोरी कर ले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।