September 7, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। कोडमदेसर क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर में डूबने से तीन दोस्तों की मौत हो गई। यह तीनों बीकानेर शहर के रहने वाले थे और मंगलवार रात में दर्शन करने के लिए कोडमदेसर गए थे।

रास्ते में ये हादसा हो गया। गजनेर थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी के अनुसार यह तीनों दोस्त बीकानेर शहर से कोडमदेसर भैरुजी के दर्शन करने गए थे। रास्ते में ये तीनों नहाने के लिए नहर के पास रुक गए। तीनों ने अपने जूते और मोबाइल बाहर रखकर नहर में नहाने गए। इस दौरान तीनों ही डूब गए। राहगीरों ने गाड़ी और जूते देखकर नहर में डूबने की आशंका जताई बाद में दो के शव बाहर निकाल लिए गए। एक का शव तब नहीं मिला, तो पुलिस ने तैराकों को बुलाया। रात करीब एक बजे तीसरा शव मिल गया। फिलहाल तीनों शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। तीनों मृतकों की पहचान राम पुत्र गणेश व्यास निवासी जवाहर नगर बीकानेर, करण पुत्र आसुराम राव भाट निवासी भाटो का बास और लक्की राव पुत्र सुंदर राव भाटों का बास, बीकानेर शामिल है।