September 7, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। कोडमदेसर नहर के पास जूते,मोबाइल और गाड़ी मिलने के बाद अब बड़ा अपडेट सामने आई है। पुलिस टीम की सूचना पर गोताखोरों ने तलाशी अभियान की शुरुआत की और सर्च के दौरान मौके से दो शव मिले हैं और एक की तलाशी की जा रही है। थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह के अनुसार दो युवकों के शव नहर से बाहर निकाल लिये गए है और एक युवक और नहर में होने की आशंका है, जिसकी तलाश जारी है।

थानाधिकारी के अनुसार नहर से बाहर निकाले गए दोनों युवक बीकानेर के रहने वाले है। वहीं, एक की तलाश जारी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ये तीनों नहर में कैसे गिरे? प्रथमदृष्टया तीनों युवक नहाने के लिए नहर में उतरे और एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में हादसा होने का अंदेशा जताया जा रहा है।