September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। सड़क पर अचेत अवस्था में गिरी पड़ी महिला की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र के बीकाजी फैक्ट्री सर्किल के पास 23 अगस्त की शाम की है। इस सम्बंध में मृतका के पति मोहन कुमार ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसकी पत्नी वीणा देवी बीकाजी फैक्ट्री में काम करती थी।

23 अगस्त की शाम को उसकी पत्नी अपना काम घर से रवाना हुई और बीकाजी सर्किल के पास गिर गयी। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उसकी पत्नी की 25 अगस्त की सुबह 10 बजे के आसपास मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।