

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव ओर पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 19 अगस्त को प्रात: 07 बजे से 11 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
कल उदयरामसर गांव, आर.के. कॉलोनी का क्षेत्र, प्रात: 06:30 बजे से 09 बजे तक भवानी वूल, रूरु वुल, भारत हार्डवेयर, बंशी वुल, डूंडवाल एग्रो, रूक्र इंटरप्राइजेज, रेट्रो इंडिया, अनपूर्णा टाइल्स, बिस्मिल रबिक, मेघराज बॉडी बिल्डर्स, माहेश्वरी वुलन, ्यष्टढ्ढ इंडस्ट्रीज, ध्रुव इंडस्ट्रीज, ्यहृ उद्योग, श्री वुलन, अशोका त्र॥क्र इंडस्ट्रीज, राठौर आयरन, जोशी ट्रेडिंग, माहेश्वरी मसाला, शेखावत इंडस्ट्रीज, रूष्ठ्य, ओम टाइल्स, विनायक आटा, ममता स्टील का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। वहीं प्रात: 06:30 बजे से 09:30 बजे तक अंबेडकर सर्किल, एक्स-रे गली, मारवाड़ अस्पताल का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।