

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। लोन के मामले में एसीबीआई बैंक शाखा सीएडी कोठी बीकानेरी के साथ धोखाधड़ी करने के तीन मामले सदर पुलिस थाने में दर्ज हुए है। तीनों मामले शाखा प्रबंधक हितेश कुमारी यादव की रिपोर्ट दर्ज किये गए है। आरोप है कि गलत मूल्यांकन कर वास्तविक मूल्य से कहीं अधिक मूल्य का मूल्याकंन कर ऋण दिलवाने तथा बैंकों के साथ कपट व धोखाधड़ी की।
परिवादी की रिपोर्ट पुलिस ने तीनों अलग-अलग मामले में पवनपुरी निवासी संदीप, गांधी चौक गंगाशहर निवासी ओमप्रकाश सोनी, एमएस कॉलेज के पीछे रानीसर बास निवासी रमन कुमार, कोचरों का चौक निवासी मनोहर सोनी, फड़ बाजार पठानों का मौहल्ला राजवीर राठौड़, कोचरों का चौक निवासी मनोहर सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।