परिवादी की रिपोर्ट पुलिस ने तीनों अलग-अलग मामले में पवनपुरी निवासी संदीप, गांधी चौक गंगाशहर निवासी ओमप्रकाश सोनी, एमएस कॉलेज के पीछे रानीसर बास निवासी रमन कुमार, कोचरों का चौक निवासी मनोहर सोनी, फड़ बाजार पठानों का मौहल्ला राजवीर राठौड़, कोचरों का चौक निवासी मनोहर सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।