July 8, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। महिला की फोटो से छेड़छाड़ कर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपियों से परेशान होकर पीड़िता ने अपने पति को पूरी बात बताई। इस संबंध में दो भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गंगाशहर थानाधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने दो सगे भाइयों पर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उसकी फोटो एडिटिंग की। अब उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। परिवारवाले घर समझाने गए, तो आरोपियों ने धमकाया और झगड़ा करने पर उतारू हो गए।