July 8, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर से जैसलमेर जा रही लीलण एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला यात्री गिरकर बुरी तरह घायल हो गई. घटना हमीरा रेलवे स्टेशन पर अल सुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है. रेलवे ट्रैक पर घायल महिला को पड़ा देख रेल कर्मचारियों ने आरपीएफ को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ ने घायल महिला को जैसलमेर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है. आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि आखिर महिला कैसे चलती ट्रेन से गिरी है.