September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। 30 वर्षीय ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 19 जुलाई की रात को कोलायत थाना क्षेत्र के गुड़ा गांव में हुई। जहां महेश लाल (30) पुत्र नरसीराम सुथार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई प्रहलादराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।

रिपोर्ट में बताया कि 20 जुलाई को बीकानेर पहुंचा तो उसकी छोटी बहन ने फोन कर बताया कि कल रात्रि में परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गये थे। भाई महेश लाल भी अपने कमरे में अकेला सो गया था। सुबह दरवाजा नहीं खोला तो समय करीब आठ बजे हमने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, परंतु दरवाना अंदर से बंद था। पिताजी ने खिड़की से देखा तो अंदर महेश लाल फांस से झूलते हुए दिखा। फिर ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर महेश लाल को फांसी के फंदे से नीचे उतारा, तब तक महेश लाल की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।